नई दिल्ली। मोदी सरकार में गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधी चुनौती दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा जब मर्जी आप अपने शासनकाल का हिसाब-किताब लेकर मैदान में आ जाओ।
अमित शाह ने पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर और पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ विकास के काम करती है। हमारा एक लक्ष्य है, भ्रष्टाचार मुक्त शासन। मोदीजी सुशासन के लिए अब देश-दुनिया में जाने जाते हैं। चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा जबकि बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी प्रत्याशी है।
चक्रधरपुर में सभा करने के बाद अमित शाह बहरागोड़ा पहुंचे गए है। उनका हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर काट रहा है और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सभा स्थल पर भाजपा जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। सभास्थल पर लोगों की भारी भीड़ है। यहां शाह प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी के लिए वोट मांगेंगे।
अमित शाह ने कहा कि आप बताइए कि देश में से घुसपैठिए जाने चाहिए कि नहीं? कांग्रेस पार्टी कहती है कि एनआरसी मत लाओ, घुसपैठियों को मत निकालो। राहुल बाबा जो बोलना हो बोलो, पर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और भाजपा सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेगी। मैं आज आप से कहना चाहता हूं कि 2024 चुनाव से पहले पूरे देश में लगाकर घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी।