मुंबई। Maharashtra में बीजेपी को एक और बड़े झटके के संकेत दिखाई दे रहे हैं। जहां शिवसेना से गठबंधन में मिली प्रचंड जीत के बावजूद विपक्ष में बैठना पड़ा तो वहीं अब बीजेपी नेता Pankaja Munde भी अब बड़ा फैसला लेने जा रही हैं।
बीजेपी नेता Pankaja Munde ने अपने Twitter हैंडल से बीजेपी शब्द हटा लिया है। इससे पहले उनकी प्रोफाइल का यूजरनेम Pankaja Munde बीजेपी था, लेकिन अब उनके ट्विटर पेज पर सिर्फ @Pankajamunde ही लिखा दिख रहा है। माना जा रहा है कि उनका फैसला कोई बड़ा संकेत है।
इससे पहले Pankaja Munde ने Maharashtra में बदले राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर अपनी ‘भावी यात्रा’ को लेकर फेसबुक पर रविवार को एक पोस्ट लिखकर खलबली पैदा कर दी है।
पूर्ववर्ती भाजपा नीत Maharashtra सरकार में मंत्री रहीं पंकजा ने अपने समर्थकों को अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती के मौके पर 12 दिसंबर को गोपीनाथगढ़ आने का न्योता दिया है। गोपीनाथगढ़ बीड जिले में गोपीनाथ मुंडे का स्मारक है।
पंकजा ने मराठी में लिखी फेसबुक पोस्ट में कहा था, राज्य में बदले राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह सोचने और निर्णय लेने की आवश्यकता है कि आगे क्या किया जाए। मुझे स्वयं से बात करने के लिए आठ से 10 दिन की आवश्यकता है। मौजूदा राजनीतिक बदलावों की पृष्ठभूमि में भावी यात्रा पर फैसला किए जाने की आवश्यकता है।