कुंभ-2019 के ‘लोगो’ में परिवर्तन होने जा रहा है, अब उसमें ‘ॐ’ जुड़ेगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद ये किया गया है, लेकिन इस परिवर्तन के बाद भी ‘लोगो’ में कुंभनगरी या उसके प्रतीकों का जिक्र नहीं होगा। लंबे समय के मंथन के बाद कुंभ का लोगो तैयार किया गया है।
लोगो में स्वास्तिक, कलश का चिह्न है। इसके अलावा उसमें संताें और मंदिर को शामिल किया गया है। पहले के लोगो में स्वास्तिक का चिह्न भी था, जिसे नये लोगो में हटा दिया गया है। कुंभ-2019 की ब्रांडिंग के तहत इसी ‘लोगो’ पर आधारित होर्डिंग देश भर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों आदि प्रमुख स्थलों पर लगाए गए हैं।
सरकारी विभाग की फाइलों पर भी यही लोगो लगाने का आदेश दिया गया है। इस ‘लोगो’ पर कलाकारों और संतों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इन आपत्तियों के बीच ‘लोगो’ में आंशिक परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि लोगों में स्वास्तिक के स्थान पर ‘ॐ’ होगा।