सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों की मुश्किलों के मद्देनज़र ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग वैन भेजने की बात कही है। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने बनारस सहित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को बैंकों के साथ तालमेल बैठाकर ग्रामीण इलाकों में करेंसी एक्सचेंज कैम्प लगवाने और शहरी इलाकों में करेंसी वैन चलवाने का निर्देश जारी किया।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब 8 नवम्बर की रात 1000 व 500 रुपये के नोट पर बैन लगाया था, तो इसके कुछ ही देर बाद सीएम अखिलेश ने उन्हें यह सलाह दी थी कि जनता की परेशानी को देखते हुए जिला स्तर पर करेंसी एक्सचेंज के कैम्प लगाए जाएं। पर पीएम मोदी और केन्द्र सरकार ने सीएम अखिलेश की सलाह को नजरअंदाज कर दिया।
जब दो दिनों तक जनता को जबरदस्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा और बैंकों में लम्बी लाइनें लगने लगीं तो सीएम अखिलेश ने केन्द्र सरकार के कदम का इन्तेजार न करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर, सभी जिलाधिकारियों को नगरीय इलाकों में करेंसी वैन और ग्रामीण इलाकों में करेंसी एक्सचेंज कैम्प लगाने का निर्देश दे दिया।
अब वित्त मन्त्रालय ने भी लोगों को सहूलियत देते हुए बैंकों को ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग वैन भेजने का आदेश दिया है। इन दो व्यवस्थाओं से ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है।
आदेश में कहा गया है कि कैश वैन चलाने और कैम्प के लिये अपने जिलों के बैंकों से बात कर उनेक साथ सामंजस्य बनाते हुए इसे सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा नोट बदलने के लिए बैंकों की ओर से मोबाइल कैश वैन के संचालन की व्यवस्था और मोबाइल एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।