अनुज हनुमत,
लखनऊ। हाल ही में समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल को शामिल करने से मना कर दिया था, यही वजह है कि मंत्री शिवपाल यादव की नाराजगी का दौर खत्म नहीं हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश की सरकार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है। लेकिन सूत्रों के माने तो शिवपाल यादव इस कार्यक्रम से दूर रह सकते हैं।
शिक्षा मंत्री शिवपाल इस वक्त इटावा में हैं और कार्यक्रम लखनऊ में होना है। सूत्रों के मुताबिक शिवपाल कौमी एकता दल के सपा में विलय को रद्द किए जाने के फैसले से नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली है। इस पूरी खबर से ऐसा लगता है कि एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो चुके हैं अखिलेश-शिवपाल!
आपको बता दें कि मंत्री शिवपाल यादव की पहल पर ही जोर शोर के साथ बाहुबली मुख्तार अंसरी की कौमी एकता दल का सपा में विलय कराया गय़ा था। इसे लेकर अखिलेश नाराज भी बताए जा रहे थे और उन्होंने कैबिनेट मंत्री बलराम यादव की छुट्टी भी कर दी थी। बलराम ने ही पार्टी में विलय में अहम भूमिका निभाई थी।