सौम्या केसरवानी,
समाजवादी पार्टी मे तनातनी से जूझ रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब विकास रथयात्रा निकालने जा रहे हैं। गांधी जयंती के अगले दिन 3 अक्टूबर से वह रथयात्रा शुरू करेंगे।
इस रथयात्रा के जरिए वो प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस रथयात्रा का नारा विकास से विजय की ओर रखा गया है। मिशन 2017 के लिए इस आयोजन को काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टि्वट करके यह जानकारी दी।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने चुनाव अभियान की शुरुआत आजमगढ़ में 7 अक्टूबर रैली से करेंगे। मुख्यमंत्री की रथयात्रा के लिए खास बस को रथ में तब्दील किया जा रहा है। इसमें सभी आधुनिकतम संचार सुविधाएं तो होंगी ही साथ ही हांइड्रोलिक लिफ्ट, एलईडी स्क्रीन, लाउडस्पीकर, तेज रोशनी, मिनी आफिसर, शयन प्रसाधन की सुविधा होगी। सीएम की यह यात्रा चरणबद्ध तरीके से होगी।