यूपी में बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस का राजनैतिक दुरुपयोग सबसे बड़ा कारण-राजनाथ सिंह

शिखा पाण्डेय,
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में दिन दूने रात चौगुने बढ़ते अपराधों के लिए पुलिस के सियासी इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराया है। सिंह ने सलेमपुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिये पुलिस का राजनैतिक दुरूपयोग मुख्य रूप से जिम्मेदार है और यह सिलसिला रुकना चाहिए।

गृहमंत्री ने आज कहा कि विकास के लिये कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना सबसे आवश्यक है लेकिन उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था व अपराध की स्थिति अत्यंत चिंतनीय है। यूपी पुलिस की क्षमता की प्रशंसा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि यदि यूपी पुलिस का राजनैतिक उपयोग न कर उसे निर्भीकता के साथ काम करने दिया जाये तो वह बड़े से बड़े शातिर अपराधी को काबू में करने में सक्षम है, परंतु यूपी पुलिस की नाकामी बयान करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्घ 35727 अपराधिक वारदात के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

सलेमपुर में आज पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित सभा में सिंह ने ‘सपा परिवार’में जारी संग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि एक परिवार में चल रहे झगड़े में दखल देने का किसी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है लेकिन वे सरकार में चल रहे झगड़े को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

गृह मंत्री ने इस बात पर ज़ोर देकर कहा कि सूबे को अराजकता और हिंसा मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करने को तैयार है।

राजनाथ सिंह ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को 2002 में वनवास दिया था। अब 14 वर्ष का वनवास पूरा हो गया और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता भाजपा का वनवास 2017 में समाप्त करेगी और सत्ता में पुनः लाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार अटल सरकार के काम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए भाजपा को 10 वर्ष का केंद्र में अवसर देने का भी आहवान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.