पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता का आकस्मिक निधन

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बीबीडी विश्वविद्यालय के चेयरमैन अखिलेश दास गुप्ता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे 56 वर्ष के थे। बुधवार सुबह उनके आवास पर ही अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें शुगर की भी लम्बे समय से बीमारी थी। अखिलेश दास के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है।

अखिलेश दास गुप्ता वर्ष साल 1993 में लखनऊ के मेयर चुने गए थे। वे 1996 में कांग्रेस से पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे। साल 2002 में दोबारा कांग्रेस ने उन्हें उच्च सदन तक पहुंचाया। साल 2004 में जब मनमोहन सरकार शासन में आयी, तब उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया था। राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद साल 2008 में वे बसपा शामिल हो गए थे। अखिलेश दास ने 5 नवंबर 2014 को मायावती पर करोड़ों रुपये लेकर राज्यसभा का सांसद बनाने का आरोप लगाकर बसपा छोड़ दी थी और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे डॉ. अखिलेश दास गुप्ता का खेलों से भी नाता रहा है। वे इंटरनेशल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उनके पिता बनारसी दास गुप्ता 1979 से 1980 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.