शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने व देशी-विदेशी पर्यटकों को सुविधा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल एक नई पॉलिसी तैयार कर रहा है। रेलवे द्वारा तैयार की गई ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक, रेलवे 10 नई टूरिस्ट ट्रेनें चलाएगा। साथ ही, टूरिस्ट प्लेस की ओर जाने वाली ट्रेनों में फॉरेन टूरिस्ट कोटा भी निर्धारित किया जाएगा, जिनमें एक साल पहले भी रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। इतना ही नहीं, ट्रेनों में टूरिस्ट कोच भी शुरू किए जाएंगे। इसका मकसद जहां देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है, वहीं रेलवे अपनी आमदनी भी बढ़ाना चाहता है।
ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनमें लग्जिरयस इंटिरियर के अलावा इंटरटेनमेंट लाउंज, रीडिंग लाइब्रेरी, बार और एक्सक्लूसिव रसोई होगी। ये ट्रेनें राज्य सरकारों के टूरिस्ट डिपार्टमेंट या आईआरसीटसी के साथ पार्टनरशिप में चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में अलग अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने का पैकेज भी ऑफर किया जा सकता है।
इसके अलावा सेमी लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन भी चलाये जाने की योजना है, जो पूरी तरह एयर-कंडीशंड होंगी और इनका किराया लगभग राजधानी के समान होगा। इन ट्रेनों के लिए एक पैकेज बनाया जाएगा, जिसमें ट्रेन यात्रा के अलावा लोकल ट्रांसपोर्टेशन, साइट देखना, भोजन इत्यादि भी शामिल होगा। इसमें मिलने वाली सुविधाएं एक 3 स्टार होटल के समान होंगी।
रेलवे ने पिछले कुछ समय से धार्मिक पर्यटन केंद्रों की ओर विशेष फोकस किया है। इस पॉलिसी में भी इसकी झलक दिखाई देगी। रेलवे द्वारा ‘आस्था सर्किट ट्रेन’ और ‘स्टेट तीर्थ ट्रेन’ चलाई जाएंगी। आस्था सर्किट ट्रेन का रूट इस तरह से तैयार किया जाएगा, ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा धार्मिक स्थल कवर हो जाएं। स्टेट तीर्थ ट्रेन राज्यों की रिक्वेस्ट पर चलाई जाएंगी।
रेलवे देश में पॉपुलर बुद्धिस्ट सर्किट के लिए अलग स्पेशल ट्रेन चलाना चाहता है। इस तरह की एक ट्रेन ‘महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस’ चलाई जा रही है, लेकिन रेलवे की योजना है कि इसे एक रेगुलर फीचर बनाया जाए और इस ट्रेन में सेमी लग्जरी ट्रेन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे द्वारा भारत दर्शन ट्रेनें अभी चलाई जा रही हैं, लेकिन पॉलिसी में स्पष्ट किया गया है कि रेलवे इनकी संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक टूरिस्ट को अपना कंज्यूमर बनाना चाहता है। इन ट्रेन का किराया मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के समान होगा।
अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखते हुए फ्लेक्सी पैकेज टूरिस्ट ट्रेन शुरू की जाएगी। इसमें डिमांड के मुताबिक स्लिपर 3ए, 2ए और 1ए कोच लगाए जाएंगे। इसका किराया भी नॉमर्ल होगा और आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं दी जाएंगी। टूरिस्ट को अलग-अलग ऑप्शन दिए जाएंगे, जैसे कि वे ऑफ बोर्ड सर्विसेज, आवास, साइट देखना, लोकल ट्रांसपोर्टेशन चाहते हैं या नहीं।
इनके अलावा रेलवे ‘ऑर्डनरी टूरिस्ट ट्रेन’, ‘हिल टूरिस्ट ट्रेन’ ‘स्टीम टूरिस्ट ट्रेन’ भी चलाएगा,जिनमें ऑर्डनरी टूरिस्ट कोच, डेडिकेटेड टूरिस्ट कोच भी लगाए जाएंगे। साथ ही ‘फॉरेन टूरिस्ट कोटा’ भी निर्धारित किया जाएगा, जिसका विश्व स्तर पर प्रचार किया जाएगा। इसमें एक साल के दौरान कोई भी फॉरेन टूरिस्ट बुकिंग करा सकता है, ताकि फॉरेन टूरिस्ट यदि एक साल पहले भी इंडिया का टूर प्लान कर रहा है, तो वह आसानी से बुकिंग करा सके।