AIWA ने भारतीय बाजार में रखा कदम, LED TV किया लॉन्च !

टेक डेस्क। जापानी ब्रांड AIWA ने भारत मे कदम वापस रख लिया है और आज कंपनी ने HD टीवी जैसे कि फुल HD, OLED और 4K टीवी से पर्दा हटाया है। कंपनी के इन टीवी की शुरुआत 7999 रुपये से होगी और 2 लाख रुपये तक जाएगी।

कंपनी का मानना है कि प्राइसिंग और क्वालिटी के मामले में LG, Samsung, MI, Toshiba, HCL जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। 15 अगस्त से यह टीवी अमेजन पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेंगे।

यह टीवी 70 फीसदी मेड इन इंडिया है। कंपनी के डायरेक्टर मनमीत चौधरी ने जी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि धीरे-धीरे लोकलाइजेशन और भी ज्यादा बढ़ाए जाएंगे। अगले तीन सालों में कंपनी का लक्ष्य 10-15 फीसदी मार्केट शेयर पर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.