अलर्ट: फिर ज़हरीली हुई दिल्ली की हवा, अस्थमा और कैन्सर होने का ख़तरा!

दिल्ली में हवा का स्तर और बिगड़ा
सुनील यादव । Navpravah.com
 
दिल्ली में एक बार फिर हवा का स्तर गिर रहा है। खराब हवा के कारण लोगों का सांस लेना भी दुभर होता जा रहा है। दिल्ली के मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ़्तार धीमी होने के कारण प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोत्तरी हुई है। हालिया स्थिति को देखते हुए विभाग  ने बताया कि हवा का स्तर 3-4 दिनों में और भी गिर सकता है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हवा का इंडेक्स 350 के ऊपर चला गया है। सोमवार सुबह दिल्ली की हवा में पीएम-10 का स्तर 309 तक पहुँच गया और पीएम-2.5 का स्तर 194 पर दर्ज किया गया। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने आगाह किया है कि पीएम का स्तर और भी गिर सकता है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके की हवा का स्तर सबसे ज्यादा गिरा है। इस इलाके में पीएम-10 को 238 और पीएम-2.5 को 309 के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों की हवा बेहद खराब हो चली है, जैसे पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नोएडा, धीरपुर, मथुरा इत्यादि इलाकों का स्तर बेहद गिर चुका है। लोदी एरिया रोड पीएम-10 का स्तर 267 तथा पीएम-2.5 का स्तर 438 दर्ज किया गया है।
 दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें और जरुरी काम हो तभी बाहर जाएँ, अन्यथा घर पर ही रहना लोगों के लिए बेहतर होगा। दिल्ली में हवा के गिरते स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों में अस्थमा और कैंसर होने का भय जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.