शिखा पाण्डेय
इरोम शर्मीला द्वारा 16 साल पुराना अनशन तोड़ने के बाद से ही ये चर्चा तेज़ हो गई कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि इरोम ने इस विषय में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में वो हिस्सा लेंगी। अगर लोगों ने उन्हें एक राजनेता के तौर पर पसंद नहीं किया तभी वे शादी के विषय में विचार करेंगी।
शर्मिला ने बताया कि वह मणिपुर विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में मौजूदा मुख्यमंत्री ओमकार सिहं के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) को हटाने के खिलाफ अंत तक उन्हें अपना संघर्ष जारी रखना है। उन्होंने बताया कि वह अपनी जैसी विचारधारा वाले 20 लोगों को खोज रही हैं, जो कि उनकी इस लड़ाई में उनका साथ दें और स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े।
गौरतलब है कि शर्मिला एक ब्रिटिश नागरिक डेसमंड कूटिन्हो से शादी करना चाहती हैं परंतु अब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है की जब तक वे अपने लक्ष्य में सफल नहीं होतीं, ज़िन्दगी के दूसरे पड़ाव में कदम नहीं रखेंगी।