लखनऊ। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करने से पहले इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ को बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
राज्यसभा से इस्तीफा देकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने में परोक्ष मदद करने वाले सपा नेता संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर होने वाले उपचुनाव से फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि 5 अगस्त को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया था। प्रस्ताव पेश करते ही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने इस्तीफा दे दिया था। संजय सेठ मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे हैं।
संजय सेठ के साथ कांग्रेस के चीफ व्हिप भुवनेश्वर कलीता ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब वे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर भी समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। नीरज शेखर ने तो बीजेपी ज्वाइन कर ली है और पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार भी बना दिया है।
बीजेपी ने नीरज शेखर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। नीरज, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं। हाल ही में उन्होंने सपा और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।