अनुज हनुमत
पटना । मंगलवार देर शाम बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में 57 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग जख्मी हैं। राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सरकार ने आपदा के शिकार लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है ।
बिहार के कई इलाकों में मानसून आ चुका है और पिछले 24 घंटों में यहां तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की खबरें आ रही हैं। पटना के बिहटा में पांच, नौबतपुर में दो, रोहतास के नासरीगंज इलाके में चार लोग मारे गए। वहीं, औरंगाबाद में बाप-बेटे समेत चार लोग बिजली की चपेट में आ गए। कैमूर में चार और नालंदा में चार-चार लोगों की मौत होने की खबर है। आकाशीय बिजली से 57 लोगों की मौत को सरकार ने गंभीरता से लिया है । ये मौतें राज्य के 15 अलग-अलग जिलों में हुईं
सबसे ज्यादा मौतें पटना और रोहतास जिले में हुईं ।नीतीश कुमार ने खुद डिजास्टर मैनेजमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग की। मारे गए लोगों की फैमिली को चार-चार लाख रुपए का चेक दिया गया है।
मानसून विभाग ने अगले तीन दिनों तक कहीं मूसलधार तो कहीं हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है। मंगलवार को बिहार में पूर्णिया में सबसे अधिक 83.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि पटना में 17.2 मिमी बारिश हुई।