नारायण सिंह,
उत्तराखंड,
मौसम में अचानक आई गड़बड़ी की वजह से केदारनाथ के दौरे पर जा रहे महामहिम प्रणब मुखर्जी को वापस लौटना पड़ा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मौसम की खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर को रास्ते से ही लौटना पड़ा। इस दौरान केदारनाथ के लिए तीन बार उड़ाने भरने की कोशिश की गई। कुछ देर उन्होंने गौचर पहुंचकर मौसम साफ होने का इंतजार भी किया।
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी सुबह देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां कुछ देर बाद रुकने के बाद उन्होंने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी । इस दौरान राज्यपाल डॉ. केके पाल व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनका स्वागत किया।
तय समय के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रपति वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। सुबह 9.40 बजे उनका केदारनाथ पहुंचने का कार्यक्रम था। मौसम खराब होने के चलते लिनचौली से उनका हेलीकॉप्टर वापस लौट गया।
इसके बाद उनके हेलीकॉप्टर ने दो बार गौचर से गुप्तकाशी की और चक्कर लगाए, लेकिन हेलीकॉप्टर आगे नहीं जा सका। ऐसे में उनका हेलीकॉप्टर देहरादूुन की ओर रवाना हुए। खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केदारबाबा के दर्शन नहीं कर पाए। लेकिन गौचर की वादियों में उन्होंने चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाया। दोपहर करीब बारह बजे वह देहरादून पहुंचकर राजभवन पहुंच गए। यहां से वह शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।