स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा बसपा को अलविदा, मायावती पर टिकट बेचने का मौर्या ने लगाया आरोप

अनुज हनुमत,

लखनऊ। आज यू.पी. की सियासी हवा उस समय अचानक गर्म हो गई, जब स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुये पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। मौर्या ने कहा कि मायावती ने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है और बीएसपी में अब दलितों की पूछ नहीं है।

मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती दिखावे के लिए अम्बेडकरवादी बनती हैं और दिखावे के लिए अम्बेडकर की जयंती मनाती हैं। इस समय पार्टी में सौदेबाजी और टिकटों की नीलामी होती है और टिकट की बिक्री के चलते 2012, 2017 में BSP हारी। स्वामी प्रसाद यही नही रुके, उन्होंने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को मजबूत करने में जुटी हैं बसपा सुप्रीमो। उन्होंने कहा कि अब मैं बीएसपी में घुटन महसूस कर रहा था। बीएसपी में दलितों की कोई जगह नहीं। मायावती दलित के सपनों में पलीता लगा रही। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्यों से भी रुपया लिया गया।

यूपी में कुछ महीनों बाद ही चुनाव है और ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्या का बसपा छोड़ना मायावती को काफी नुकसान पहुंचा सकता है । सूत्रों का कहना है की मौर्या जल्दी ही मुलायम सिंह से मुलाकात कर सकते हैं और जल्दी ही सपा ज्वाइन कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.