एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक ई. वी. रामास्वामी पेरियार की एक मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक CRPF जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ह
पुलिस ने बताया कि आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी जवान ने लेकिन ये नहीं बताया है कि उसने मूर्ति को क्यों नुकसान पहुंचाया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान सेंथिल कुमार ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शराब के नशे में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं आरोपी जवान ने किसी संगठन या किसी शख्स के कहने पर तो ऐसा नहीं किया है।
पुलिस ने बताया कि मूर्ति का सिर कटा हुआ पाया गया और उसे गोलचक्कर के पास रख दिया गया था। क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, जब आरएसएस और भाजपा ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तिओं को ढहाये जाने को प्रोत्साहित किया तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को उन लोगों की मूर्तिओं को नष्ट करने के संकेत दिये थे जिन्होंने उनकी विचारधारा का विरोध किया था। उन्होंने पेरियार की मूर्ति की बिना सिर वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की।
इससे पहले छह मार्च को द्रविड़ नेता की एक मूर्ति को वेल्लोर जिले में कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पीएम मोदी ने देशभर में मूर्तिओं को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा था। मूर्ति तोड़ने वालों पर सख्त कारवाई होगी।