सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
7वें वेतन आयोग के तहत रेल कर्मचारियों के संगठनों और रेल मंत्रालय के बीच हुई बैठक काफी सकारात्मक रही, बैठक में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों को जल्द ही 7वें वेतन आयोग के तहत रनिंग एलाउंस या भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगें।
7वें वेतन आयोग के तहत वेतन भत्ते दिए जाने से कर्मचारियों के वेतन में हजारों रुपये का अंतर आएगा, उदाहरण के तौर पर यदि कोई रेलवे का गार्ड वर्तमान समय में 100 किलोमीटर यात्रा करता है तो उसे 235 रुपये रनिंग एलाउंस मिलता है, 7वें वेतन आयोग के तहत यह भत्ता 525 रुपये तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, रेल कर्मियों व रेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में फिटमेंट फार्मूला, पुरानी पेंशन स्कीम व कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत काफी सकारात्मक रही।
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि रेल मंत्रालय से बातचीत काफी सफल रही, कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी नहीं हो सकी है, कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत रनिंग एलाउंस जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
रेल मंत्रालय की ओर से कर्मचारी संगठनों के साथ हुई सकारात्मक बैठक के बाद से ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की ओर से आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई है, इस बैठक में यह तय होगा कि सरकार की ओर से बातचीत शुरू करने और सकारात्मक रुख अपनाने के बाद रेल कर्मियों के अंदोलन को किस दिशा में ले जाना है।