दुबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीरको आखिरकार भारत लाने की इजाजत दे दी है। दुबई पुलिस के आदेश की चिट्ठी भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है और एनओसी भी दे दिया गया है। भारतीय दूतावास की मदद से श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि शव के साथ बोनी कपूर और अुर्जन कपूर भी आएंगे। उनकी बॉडी को ताबूत में रखकर उनकी एम्ब्युलेंस दुबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 11 बजे के करीब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार अब बुधवार की दोपहर तक हो सकेगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात नौ बजे तक पहुंचने की उम्मीद है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है। इस रिपोर्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है। न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं। 54 साल की श्रीदेवी शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी। वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं।
श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही पुलिस ने होटल जुमेराह अमीरात टॉवर के रूम नंबर 2201 में घटनाओं के उस क्रम को दोबारा गढ़ने की कोशिश की, जिनके चलते श्रीदेवी की मौत हुई। इसके साथ ही श्रीदेवी की कॉल डिटेल्स को खंगाला गया है और होटल स्टाफ से पूछताछ की गई है। उस वक्त मौजूद श्रीदेवी के परिजनों के भी बयान लिए जाने की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दुबई पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उठे सवालों की जांच के लिए ऐसा कर रही है। सारे सवालों का जवाब तलाशने के बाद ही संभवतया मंगलवार को बॉडी भारत भेजी जाएगी।
पुलिस इतनी गहन जांच इसलिए भी कर रही है क्योंकि दुबई के नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की मौत यदि अस्पताल के बाहर होती है तो उस मामले की पूरी जांच की जाती है, भले ही मौत के नेचुरल कारण हों। होटल के कमरे की जांच के बाद उसको सील कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक श्रीदेवी की बॉडी अल कुसैस मुर्दाघर में रहेगी।