बाथटब में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को भले ही भारत में एक असामान्य घटना की तरह देखा जा रहा है , लेकिन विदेश में ऐसी घटनाए बिल्कुल आम हैं। श्रीदेवी की बाथटब में हुई मौत की घटना को जितना पेचीदा समझा जा रहा है उतना शायद ये है नहीं। श्रीदेवी से पहले ऐसे कई हस्तियां और लोग बाथटब में डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए जानें फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कौन सी हस्तियां इस तरह की मौत का शिकार हुए हैं।
श्रीदेवी से पहले The Doors रॉक बैंड के मशहूर लीड सिंगर जिम मोरिसन की 27 साल की उम्र में उनके बाथटब में हार्ट अटैक से मौत हुई थी।उस दौरान सिंगर ने ड्रग्स ओवरडोज भी ले रखी थी।
साल 1977 में मशहूर सिंगर एलविस प्रेसले की 42 साल की उम्र में बाथरूम में मौत हो गई थी। उनकी डेड बॉडी बाथरूम फ्लोर पर उल्टी में सनी हुई पाई गई थी।
फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी गारलैंड की साल 1969 में लंदन में उनके बाथरूम में मौत हो गई थी। मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया गया।
साल 2012 में पॉपुलर सिंगर विटनी ह्यूस्टन की डेड बॉडी पानी से भरे बाथटब में मिली थी। इस सेलेब की मौत का कारण भी ड्रग ओवरडोज बताया गया।