एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट को लेकर जो फैसला दिया था। उसके विरोध में दलितों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था। इस बंद के दौरान हुई हिंसा में मध्य प्रदेश में चार और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहीं बिहार में इस प्रदर्शन में एक एंबुलेंस के फंसने से एक नवजात की भी मौत हो गई। एक तरफ जहां SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है तो वहीं दूसरी ओर विरोधी अभी सरकार पर हमलावर हैं।
मायावती ने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता जातिवादी है। उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के पीछे हमारी पार्टी का कोई हाथ नहीं है।
एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के दौरान देशभर में भारी हंगामा हो रहा है। देशभर के 14 राज्य दलितों के भारत बंद से प्रभावित हैं। हिंसा का सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुआ।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग की चिंता जताते हुए कुछ बदलाव के आदेश दिए थे। जिसके बाद से विपक्ष से लेकर दलित संगठन तक प्रदर्शन कर रहे हैं।