एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई के कमला मिल्स परिसर में मोजोज रेस्टोरेंट में लगी आग हादसे में कई पेंच सामने आरहे हैं। वहीं अब इस मामले में बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर से इस पूरे मामले की जांच के आदेश दी गए हैं, जिसमे पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है और रेस्टोरेंट के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह भी लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इस जाँच में बीएमसी द्वारा किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर प्रताप रहान्ग्दाले ने कहा कि मोजोज़ और Above-1 रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ। किसी भी ओपन रेस्टोरेंट या रुफ टॉप रेस्टोरेंट में बांस, डंडो प्लास्टिक से निर्माण पर पाबंदी है। ऐसे में मोजोज़ रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बांस और प्लास्टिक से छत बनाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला पहले ही दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि गुरुवार की रात मुंबई के लोएर परेल इलाके स्थित कमला मिल्स कंपाउंड के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से 14 लोगों ने अपनी जान चली गई और 19 लोग बुरी तरह घायल हुए। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कमला मिल कम्पाउंड में कई कॉर्पोरेट ऑफिस, रेस्तरां, पासपोर्ट ऑफिस और कई मीडिया संस्थान हैं। शुरुआती जांच में आग की वजह लापरवाही माना जा रहा है और हादसे के लिए BMC को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस बारे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली। इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम दलों के नेताओं ने दुख प्रकट किया है। उधर, बीएमसी ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।