एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
15 जनवरी को आर्मी डे है, जिसके मद्देनजर तैयारियां हो रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते समय तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे। सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ।
खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गयी और रस्सी खुलकर गिर गयी। इस मामले की जांच चल रही हैं और इसके बाद ही हादसे की वजह बतायी जा सकती है। हेलीकॉप्टर के बूम में ही रस्सी लगाई जाती हैं, जिसको पकड़कर धीरे-धीरे जवान नीचे उतरते हैं। कमांडो ऑपेरशन के दौरान सेना के जवान ऐसी कार्रवाई करते हैं।
हालांकि जानकरों के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान तो हादसे तो होते रहते हैं, लेकिन ऐसा वीडियो पहली बार आया है। जवानों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। सेना के मुताबिक, शायद समान में गड़बड़ी के वजह से ये हादसा हुआ है। पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा।