कोरोना के 3 सं‎दिग्ध मरीज ‎मिले, आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, रिपोर्ट का है इंतजार

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की आशंका से उदयपुर शहर में दहशत फैल गई है। यहां महाराणा भोपाल चिकित्सालयके आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है। सरकार के निर्देश मिलने पर तीनों को उदयपुर में चिकित्सा विभाग ने डिटेन किया और फिर सेम्पल लेने के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने तक तीनों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार से निर्देश प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चीन से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसके बाद सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है। उस व्यक्ति के फ्लाइट में उसके आसपास रह चुके अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में भरतपुर के एक युवक और चीन से भारत घूमने आई एक युवती को उदयपुर में मेडिकल टीम ने डिटेन किया है। इसके साथ ही उदयपुर जिले के सलूंबर के रहने वाले एक युवक को भी चीन से भारत लौटने पर मेडिकल टीम ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है।

सरकार ने तीनों के बारे में मेडिकल टीम को निर्देश दिए थे। उसके बाद तीनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। चिकित्सा विभाग तीनों के सेम्पल लेकर उनकी जांच करवाएगा। उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन का कहना है कि तीनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण साफ तौर पर नहीं देखे जा रहे हैं, लेकिन सरकार से निर्देश मिलने के बाद जांच के लिए तीनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यदि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो सरकार को सूचना देकर इन्हें घर भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.