नई दिल्ली. उत्तरी कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है भारी बर्फबारी के कारण सेना के कई जवान अलग-अलग जगहों में हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद कई सैनिकों को बचा लिया गया है तो वहीं 3 सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि एक अब भी लापता है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के लोगों का एक दल कश्मीर घुमने गया था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण ये लोग दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में फंस गए। भारी बर्फबारी के कारण फंसे गुजरात के 160 लोगों के लिए पुलिस मसीहा बनकर आई। पुलिस ने अभियान चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित निकाल उन्हें मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भेज दिया।
बता दें कि राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में पिछले 36 घंटों से बारिश और बर्फबारी जारी है। इससे कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में, शनिवार की देर शाम से भारी वर्षा शुरू हुई और सोमवार शाम तक लगातार जारी रही। खराब मौसम की स्थिति के कारण कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
जानकारी के अनुसार, थन्ना मंडी सुरनकोट सड़क डीकेजी में भारी बर्फ गिरने के कारण बंद है, कंडी खब्बास रोड कंडी गली में बर्फ गिरने के कारण बंद है, कंडी जमोला रोड, सुरनकोट में बुफलेयाज मार्ग, सब्जियां सड़क मार्ग सहित अन्य कई मार्ग भी बंद हो गए है।