एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल ने देश की सियासी नब्ज को समझने के लिए सर्वे किया, सर्वे के अनुसार, देश के आधे से ज्यादा लोग मानते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा होगा।
सर्वे के मुताबिक 52 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो मानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा लोकसभा चुनाव में बनेगा, जबकि 33 फीसदी लोग मानते हैं कि ये मुद्दा नहीं रहेगा. वहीं, 15 फीसदी लोग ऐसे भी थे, जिन्होनें कोई राय नहीं दी।
अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीमकोर्ट में चल रही है, साधु-संत लगातार बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाने में जुटे हैं, दो दिन पहले ही यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा था कि अगर कोई विकल्प नहीं बचता है, तो केंद्र सरकार इसके लिए सदन में कानून ला सकती है।
उन्होंने कहा था कि, केंद्र सरकार इस संबंध में कानून ला सकती है, जब बीजेपी के पास दोनों सदनों में पर्याप्त संख्याबल होगा, मौर्य ने कहा, जब ऐसी स्थिति आएगी कि कानून लाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा और दोनों सदनों में बीजेपी के पास पर्याप्त सांसद होंगे, ये दोनों बातें याद रखनी है।
मौर्य ने कहा, अभी संसद में हमारे (बीजेपी) पास पर्याप्त संख्या नहीं हैं, अगर हम लोकसभा में कानून लाते हैं तो राज्यसभा में कम संख्या होने के चलते हम निश्चित रूप से हार जाएंगे।