नपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने को लेकर सियासी विवाद उठा था, अब ये सबके बीच इमरान खान ने सिद्धू का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए मैं तहेदिल से सिद्धू का शुक्रिया अदा करता हूं, वह शांति के दूत की तरह आए और पाकिस्तान के लोगों को उनको भरपूर प्यार और स्नेह दिया।
इमरान खान ने यह भी कहा कि भारत में जो लोग सिद्धू के यहां आने को लेकर उन पर सवालिया निशान उठा रहे हैं, वे इस उपमहाद्वीप में शांति की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बिना शांति के हम लोग तरक्की नहीं कर सकते हैं।
इसके साथ ही इमरान खान ने यह भी कहा कि आगे बढ़ते हुए कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान को आपस में बातचीत करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि, बातचीत के जरिये मतभेदों को सुलझाते हुए परस्पर व्यापार शुरू करना चाहिए।
वहीं सिद्धू ने अपने आमंत्रण के बारे में कहा, मुझे वहां से 10 बार बुलावा आया, उसके बाद मैंने भारत सरकार से वहां जाने की अनुमति मांगी, पहले मुझे अनुमति नहीं मिली और मैं इंतजार करता रहा, इस बीच पाकिस्तान सरकार ने मुझे वीजा दे दिया, उसके दो दिन सुषमा स्वराजजी का रात में मुझे फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि आपको वहां जाने की अनुमति दे दी गई है।
अपनी पाकिस्तान यात्रा को अमन-चैन के संदेश से जोड़ते हुए सिद्धू ने कहा कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के कई प्रयास हो चुके हैं, अटल बिहारी वाजपेयी दोस्ती बस लेकर लाहौर गए थे, उसके बाद उन्होंने परवेज मुशर्रफ को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था।