त्रिपुरा ब्यूरो | Navpravah.com
12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब 5 मार्च से होने वाली परीक्षा 8 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा की तारीख में यह बदलाव Tripura Board of Secondary Education ने किया है।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, विधान सभा चुनाव की वजह से यह बदलाव किया गया है। चुनाव के परिणाम तो 3 मार्च को आयेंगे, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया 5 मार्च तक खत्म हो सकती है। इसलिए 5 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा को सही तरह से आयोजित कराने में स्कूल और प्रशासन को दिक्कत हो सकती है। यही वजह है कि बोर्ड की परीक्षा की तारीख को बदला गया है।
इस साल 27,000 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वहीं 10वीं के बोर्ड की परीक्षा में कुल 55,000 छात्र शामिल होंगे। कुछ दिन पहले ही CBSE बोर्ड ने भी छात्रों की मांग पर प्रैक्टिकल की एक परीक्षा की तारीख में बदलाव किया था।