एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्ला में कई गाड़ियां चपेट में आई गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त भी वहां काफ़ी भीड़ थी |
पुलिस का कहना है कि उच्चाधिकारी मौके पर मौज़ूद है और क्रेन, एम्बुलेंस और NDRF की टीम पहुंच गयी है। मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है। सूत्रों के मुताबिक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियां भी इस पुल के नीचे दब हुई है। पुल के गिरते ही लोग चीक उठे। फिर आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
फिर उसी वक़्त पुलिस को फ़ोन किया गया। लेकिन पुलिस हादसे के काफी देर बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया। मौके पर मौजूद एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मलबे में कुछ मजदूरों के भी फंसे होने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2018