मुंबई: फरसाण की दुकान में लगी आग, 12 लोगों ने गंवाई जान 

दूकान में लगी आग, 12 की मौत

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मुंबई में अंधेरी पूर्व के एक नमकीन की दुकान में आज तड़के आग लगने से 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस आग में अन्य लोगों के भी फंसे होने की आशंका है।

मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अंधेरी साकीनाका के पास  खैरानी रोड पर यह घटना घटी है। मखारिया कम्पाउंड स्थित फरसाण गाला नंबर-1 नामक दुकान में अचानक तड़के लगभग सवा चार बजे यह आग लगी। इस दौरान अग्निश्मन विभाग के तीन वाहन 4:34 बजे तक घटनास्थल पर पहुँचे। इस दूकान में लगभग 10 से 15 काम करने वाले लोग सो रहे थे, जिनमें से 12 लोगों की बुरी तरह जलकर मौत हो गई और अन्य की तलाश जारी है।

बता दें इस कम्पाउंड में वेल्डिंग की दुकानें हैं। ज्यादातर दुकानें लकड़ी की  होने के कारण इस आग को बढ़ने में मदद मिल गई। साथ ही सुबह की हवा से यह आग और फैल गई, घटना के समय 10 से 15 लोग दुकान में मौजूद थें, जिनमें से 12 लोगों के शव मलबे से बरामद कर लिये गये हैं, शेष लोगों की तलाश की जारी है। मौके पर तीन दमकल, चार जंबो टैंकर और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं।

इस घटना में घायल लोगों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें से 12 लोगों को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया और अन्य मरीजों के इलाज जारी हैं। वहीं राहत बचाव कार्य में मलबे के नीचे फंसें अन्य लोगों को बचाने का कार्य जारी है।

एक चश्मदीद ने बताया कि पांच-छह लोग, आग लगने के बाद दुकान से बाहर सुरक्षित निकलने में सफल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुकान में काम करने वाले जो लोग अंदर सो रहे थें, वे फंस गये और जो दुकान के बाहर सो रहे थे, वे सुरक्षित बच गये। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.