गुजरात चुनाव के रुझानों में भाजपा के पक्ष में सार्थक नतीजे आने के बाद से ही दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है। अब तक के रुझानों के अनुसार भाजपा गुजरात में एकबार फिर वापसी करने जा रही है। भाजपा को रुझानों के अनुसार 182 सीटों में से 104 सीटें मिलती नजर आ रही हैं वही दूसरी तरफ कांग्रेस 73 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर नजर आ रही है।
बता दें कि एचडीएफसी सिक्योरिटी के रिटेल रिसर्च विभाग के प्रमुख दीपक जनसानी ने कहा कि जबतक गुजरात विधानसभा के नतीजे नहीं आ जाते, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। यह बात स्पष्ट है कि भाजपा थोड़े बहुत अंतर से जीतने में सफल रहेगी।
निफ्टी दोपहर लगभग 01.26 बजे 77.65 अंकों यानी 0.75 फीसदी बढ़त के साथ 10,410.90 पर थी। वहीं, सेंसेक्स 249.26 अंकों यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 33,712.23 पर खुला था। सेंसेक्स एकदिवसीय कारोबार में 33,762.04 के ऊपरी जबकि 32,595.63 के निचले स्तर तक चला गया था।