AmitDwivedi@Navpravah.com
मंगलवार को राज्य सभा में सांसद असदुदीन ओवैसी को मुंहतोड़ जवाब मिला। राज्य सभा सदस्य जावेद अख्तर ने ओवैसी की भारत माता की जय न बोलने वाली बात का करार जवाब दिया। सांसद अख्तर ने कहा कि संविधान में तो शेरवानी और टोपी पहनने के लिए भी तो नहीं लिखा गया है।
मंगलावक़्क़र को राज्य सभा में सांसद जावेद अख़्तर ने ओवैसी पर तीखा प्रहार किया। अपने भाषण में पहले अख्तर ने तीन बार भारत माता की जय कहा, उसके बाद कहा कि कुछ लोगों को इस बात का झूठा गुमान है कि वे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं जबकि उनकी हैसियत एक मोहल्ले के नेता से भी बढ़कर नहीं है।
जावेद यहीं नहीं रुके, उन्होंने ओवैसी पर तंज़ कसते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भारत माता की जय इसलिए नहीं बोलूंगा क्योंकि संविधान में नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि संविधान में तो टोपी और शेरवानी पहनना भी नहीं लिखा है। इतना बोलते ही सभी राज्यसभा सदस्यों ने जावेद के इस बात की मेज़ थपथपा कर सराहना की।
जावेद ने कहा कि संविधान में हर बात का ज़िक्र हो ज़रूरी नहीं। देश प्रेम हर किसी का अधिकार है, कर्त्तव्य है। इसे समझना ज़रूरी है।
अपने भाषण में जावेद अख्तर ने सत्ता पक्ष को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे नेताओं पर नियंत्रण लगाना होगा तो समाज में ज़हर फ़ैलाने का काम कर रहे हैं।