Bureau@Navpravah.com
भाजपा के जो नेता सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूर हैं, उनके लिए यह बुरी खबर हो सकती है। क्योंकि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने को लेकर उन्हें प्राथमिकता देगी, जो सोशल साइट्स पर ज़्यादा सक्रिय हैं।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जो नेता फेसबुक/ट्विटर पर ज़्यादा चर्चित हैं, उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है। चुनावी तैयारियों को लेकर हाल ही में सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा के घर हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यह संकेत दिया।
यूपी चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के कई सांसद मौजूद थे। शाह ने कहा कि हर विधायक को सोशल मीडिया पर कम से कम 25 हजार और सांसद को कम से कम 50 हजार लोग फॉलो करने चाहिए। ये इशारा भी किया गया कि चुनावों में टिकट देते वक्त सोशल मीडिया पर मौजूदगी एक पैमाना हो सकता है।
इस बैठक में उपस्थित सभी सांसदों को पीएम मोदी ने फटकार भी लगाई। केंद्र की योजनाओं पर जब कोई जवाब नहीं दे पाया तो पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर अपडेट रहे और उन्हें अमल में लाएं। साथ ही पीएम में सभी सांसदों की मूलभूत ज़िम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की बात भी कही।