फिर ज़ोर पकड़ेगा ‘पटेल आरक्षण अभियान’!

AmitDwivedi@Navpravah.com

 

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल के जेल में बंद होने की वजह से पटेल आरक्षण आन्दोलन का मामला ठंडा पड़ गया था, लेकिन एक बार फिर से हार्दिक ने माहौल को गर्म करने और आरक्षण अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बिगुल बजा दिया है. सूरत के जेल में देशद्रोह के जुर्म में बंद हार्दिक ने अभियान को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए एक कोर टीम गठित की है. गिरफ्तारी के बाद आन्दोलन शिथिल पड़ गया था, जिसे पुनर्जीवित करने का प्रयास पटेल ने किया है.

आन्दोलन के दौरान हिंसा के लिए कुछ युवाओं को भड़काने के जुर्म में हार्दिक पटेल को देशद्रोह मामले का सामना करना पड़ रहा है. पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को जायज़ ठहराते हुए गुजरात के पटेलों ने हार्दिक पटेल का पूरा सहयोग किया. भारी जनादोलन की वजह से हार्दिक और पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति की टीम को लगा कि सरकार पर दबाव डालकर आरक्षण को मंजूरी दिलाई जा सकती है.

गत 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने हार्दिक को हिरासत में लिया था. कुछ समय के बाद ही पुलिस को वह ट्रांसक्रिप्शन हाथ लग गाया जिसमे हार्दिक दूसरे पाटीदार नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए भड़का रहे थे. गुजरात पुलिस ने इसी आधार पर हार्दिक को देशद्रोह के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था.

आन्दोलन समिति के एक पदाधिकारी के मुताबिक़, आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हार्दिक ने पीएएएस की नई कोर समिति का गठन किया है. 11 संयोजकों की यही कोर समिति आंदोलन के संबंध में फैसला करेगी.

गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल के खिलाफ सूरत में दर्ज एफआईआर को खारिज करने से इंकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि ‘उनके खिलाफ पहली नजर में देशद्रोह का मामला बनता है, क्योंकि उसने एक युवक को पुलिसकर्मियों को जान से मार डालने के लिए उकसाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.