ब्यूरो
देश के प्रधानमंत्री ने आज राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात की। दरअसल उच्च सदन की बैठक में भाग लेने आये पीएम नरेंद्र मोदी सीधे अपनी सीट में जा बैठने की जगह विपक्षी नेता सदस्यों की ओर गए और सर्वप्रथम उन्होंने बीजू जनता दल के सांसद और पूर्व हॉकी खिलाड़ी दिलीप तिर्की से हाथ मिलाया। TMC के सुधेंदु शेखर का पीएम ने हाथ जोडकर अभिवादन किया।
थोड़ी दूर पर खड़े माकपा के सीताराम येचुरी से पीएम मोदी ने उनके कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से हाथ जोड़कर अभिवादन किया और पीछे खड़े सतीश मिश्र से हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री कांग्रेस के AK अंटोनी और आनंद शर्मा से भी मिले। अपने स्थान पर वापस आते समय कांग्रेस के प्रमोद तिवारी से हाथ मिलाया।
सदन में हामिद अंसारी ने पांच नवीन सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा, स्वप्न दासगुप्ता,डॉ नरेंद्र जाधव, एम् सी मैरिकोम और सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा सदन सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी सदस्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उसके बाद मोदी सदन से चले गए।
सदन की गरिमा के हित में पीएम नरेंद्र मोदी का समर्पण पहले दिन से ही देखने को मिलता आया है, जब पीएम ने शीश झुकाकर सदन को प्रणाम किया था।