ब्यूरो
भारत और पाकिस्तान के कई द्विपक्षीय मुद्दों पर मंगलवार को दोनों देश के विदेश सचिवों की बातचीत हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि पठानकोट हमले सहित एनआईए और कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक़ पाकिस्तानी विदेश सचिव ने कश्मीर मुद्दे को अहम बताया है।
सचिव स्तर की बातचीत में पाकिस्तान ने शांति स्थापित करने के लिए कश्मीर समस्या के समाधान को आवश्यक बताया है। पाक विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ आज मुलाकात की। ऐसे कई मुद्दे हैं जो ठंडे बस्ते में चले गए हैं, संभावना है कि इस मुलाक़ात में उनपर भी चर्चा की जाएगी। जिससे कुछ सार्थक हल निकाला जा सके।
इसी वर्ष जनवरी महीने में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद विदेश सचिव स्तर पर सीबीडी बहाल करने की कोशिशों में गतिरोध आ गया था। भारत का कहना है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया।
इसी सम्बन्ध में पिछले दिनों पाकिस्तानी जांच टीम भी भारत आई थी। कुल मिलाकर इस बैठक में ऐसे तमाम मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी, जो दोनों देशों की कटुता को और बढ़ाते नज़र आ रहे हैं।