Bureau@navpravah.com
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना की है. वहीं ट्वीटर पर नीतीश कुमार ने आम बजट 2016 को लेकर केंद्र सरकार पर ढेरों फब्तियां कासी हैं.
बिहार चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी. हालांकि, इसमें बीजेपी की शिकस्त हुई थी और नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की मदद से फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए.
नितीश और मोदी की नोक झोंक तो हमेशा से ही चर्चा का विषय होती है.लेकिन कमाल तो तब हुआ जब पिछले दिनों मोदी के औचक पाकिस्तान दौरे को लेकर देशभर में विपक्ष ने जहां विरोध जताया वहीं नीतीश ने उनका समर्थन किया था. लालू ने भी मोदी का विरोध किया था, उसके बावजूद नितीश ने पकिस्तान दौरे के लिए मोदी का समर्थन किया.
नीतीश कुमार का जन्म पटना-बख्तियारपुर के गांव कल्याणबिगहा में 1 मार्च 1951 को हुआ था. नितीश कुमार आज 65 वर्ष के हो गए.नीतीश ने जेपी आंदोलन के साथ अपना नाता जोड़ा और केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. बिहार में उनकी छवि एक ईमानदार नेता की है.
गौरतलब है कि एनडीए ने जब नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे.