Bureau@navpravah.com
संसद के बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्रालय के दो मंत्रियों को लेकर संसद का माहौल आज खूब गर्म रहने की संभावना है. रोहित वेमुला पर स्मृति ईरानी के बयान को लेकर एक ओर विपक्ष ने पहले ही से हंगामा खड़ा किया हुआ है, दूसरी ओर शिक्षा राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया भी हत्या के बदले हत्या के बयान को लेकर विवाद में घिर गए हैं. शिक्षा राज्य मंत्री के विवादित बयान पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और एमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि कठेरिया का दावा है कि उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया था. इसी मुद्दे पर दोनों सदनों में आज कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हुआ और कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में विपक्षी दलों ने शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संसद में की गयी टिप्पणियों पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. विपक्षी दलों का कहना है कि स्मृति ईरानी ने संसद में 5 जगह गलत तथ्य पेश किए हैं और जान बूझकर सबको गुमराह किया है. जेडीयू सांसद केसी त्यागी और केटीएस तुलसी ने शनिवार को ही नोटिस दे दिया है. लेफ्ट और कांग्रेस की ओर से भी नोटिस दिया गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सोमवार को स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. जब वित्तमंत्री अरुण जेटली वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करने के लिए खड़े हुए,विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा में हंगामा खड़ा कर दिया.कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल खड़े हो गए और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से एचआरडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव के विषय में पूछताछ शुरू कर दी
वेणुगोपाल ने कहा, “आम बजट के दिन ऐसा करना मेरे लिया दुखद है. मैंने एचआरडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया है.” इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व पार्टी के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए और उन्होंने उस नोटिस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आपत्ति जताते हुए कहा, “बहुत ही घटिया राजनीति की जा रही है. ये सब रेकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए.”
शोरगुल के बीच महाजन ने उत्तेजित सदस्यों से अनुरोध किया कि हंगामा न करें और मंत्री को बजट पेश करने दें. महाजन ने कहा, “मुझे 26 और 29 फरवरी को स्मृति ईरानी के खिलाफ नोटिस मिला है. वह मामला मेरे पास विचारार्थ है.”