AmitDwivedi@Navpravah.com
देश में असहिष्णुता के नाम पर चल रहे विवाद पर एक बार फिर से अभिनेता अनुपम खेर ने हल्ला बोल दिया है। अनुपम पुरस्कार वापसी मामले पर अरुंधती रॉय पर बेहद नाराज़ नज़र आए। खेर ने कहा कि अरूंधति रॉय हमेशा ही देश के बाहर जाकर हिन्दुस्तान की बुराई करती रही हैं। मुझे उनकी स्पीच देखकर लगता है कि क्या ये हिन्दुस्तान की नागरिक हैं। और वैसे भी जब आप निजी स्वार्थ के लिए देश की बुराई करते हैं तो यह गलत है।
अनुपम खेर ने आज भी असहिष्णुता मामले पर सम्मान वापसी करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश को बाहर बदनाम करना कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं कर सकता। खेर ने कहा कि यह सोच कर भी आश्चर्य होता है कि इन १४ महीनों में लोगों को इतना भय लगाने लगा कि सम्मान वापसी तक मामला पहुँच गया।
मुझे इस बात का बिल्कुल डर नहीं कि मेरे इन बयानों से कुछ लोग मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट करना छोड़ देंगे लेकिन मुझे इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है, क्योंकि देश मेरे प्रोफेशन से बढ़कर है।
अनुपम खेर
खेर ने उन सभी से प्रश्न किया जो अवार्ड वापस कर रहे हैं कि पिछले 14 महीनों में ही असहिष्णुता बढ़ी है? उन्होंने कहा कि बीते समय में सिखों की हत्या नहीं हुई, इमरजेंसी नहीं हुई? राष्ट्रपति भवन पर कलाकारों के मार्च के सवाल पर खेर ने कहा कि यह कि फिल्म नहीं है, कल अगर 5 लोग भी होंगे तो वो देश के लिए आएंगे।