Bureau@Navpravah.com
असदुद्दीन ओवैसी ने लातूर में आज एक विवादित बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया। ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई उनकी गर्दन पर छूरी रखकर भी भारत माता की जय बुलवाने की कोशिश करे तो भी वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि अब युवाओं को भारत माता की जय बुलवाना भी सिखाना पड़ेगा। इसी बयान पर प्रतिक्रिया स्वरुप ओवैसी ने मौक़ा मिलते ही रोटी सेंकने से बाज़ नहीं आए। ओवैसी ने कहा ‘भागवत कहते हैं कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा।’ ओवैसी ने भरे मंच से मोहन भागवत को चुनौती देते हुए कहा कि मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, आप क्या कर लेंगे ?
ओवैसी ने भारतीय संविधान को मोहरा बनाते हुए कहा कि संविधान में कहां लिखा है कि सभी को भारत माता की जय बोलना पड़ेगा? हालाँकि ओवैसी के बयान के बाद से ही सोशल साइट्स पर उनके विरोध में काफी बयानबाज़ी हो रही है।
हालाँकि इस मामले पर अभी तक आरएसएस और बीजेपी कहीं से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मसले पर राजनीतिक छींटाकसी होने की पूरी संभावना है।