Bureau@Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के पहले नीलाचर पर्वत पर स्थित भगवती मां कामाख्या देवी की पूजा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह पूजा करने के बाद ही मुहीम को आगे बढ़ाया। भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर गए।
मंदिर के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने दुर्गा मां और उनके विभिन्न अवतारों की नवरात्रि के पहले दिन पूजा की। मोदी ने मंदिर के पास उनसे मिलने के लिए रुकी भीड़ का अभिवादन भी किया। भीड़ के पास जाकर उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया और बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को हुए प्रथम चरण के मतदान के लिए भी प्रचार कर चुके हैं और आगामी 11 अप्रैल को होने वाले 61 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे एवं अंतिम चरण के लिए आज प्रचार करेंगे। मोदी आज रोहा, रंगिया, सोरभोग, और गुवाहाटी में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री आज शाम को चुनाव प्रचार समाप्त कर दिल्ली वापस लौट जाएंगे।