नारायण सिंह
ब्यूरो ( उत्तराखंड)
ब्यूरो ( उत्तराखंड)
ग्रीष्मकाल में पेयजल की संभावित समस्याओं के दृष्टिगत राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने आज सचिवालय में पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पेयजल आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
राज्यपाल ने प्रदेश में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाना सरकार व शासन का अहम दायित्व है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में पेयजल संबंधी समस्याओं से गंभीर रूप से प्रभावित रहे क्षेत्रों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए। राज्यपाल ने सचिव पेयजल आर.के. सुधांशु को जिलाधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहकर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसामान्य को पेयजल उपलब्ध करवाने में धन की कमी नहीं आनी चाहिए।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि जहां टैंकरों व अन्य वैकल्पिक साधनों से पानी पहुंचाया जाना है, वहां इसकी व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कर ली जाए।