AmitDwivedi@navpravah.com
दादरी कांड पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस घटना को साज़िश करार दिया और कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन लोगों का हाथ है उन्हें सज़ा ज़रूर दिलाएंगे भले से उनकी सरकार खतरे में आ जाए।
यादव ने मुजफ्फरपुर दंगे का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिस तरह 2013 के दंगे में साज़िश हुई थी, कुछ उसी तरह दादरी काण्ड को भी अंजाम दिया गया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में सौहार्द्र बना रहे इसका हर संभव प्रयत्न किया जाएगा।
तीन बड़े नेताओं के इशारे पर हुआ काण्ड-
सपा मुखिया ने कहा कि इस काण्ड में जिन तीन नेताओं का नाम सामने आया है, उसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। जैसे ही मामला स्पष्ट होता है सबका नाम सामने लाया जाएगा। यादव ने कहा कि इन्हीं तीनो नेताओं के इशारे पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है और लगातार जारी भी है।
मुलायम ने स्पष्ट किया कि दादरी काण्ड के दोषियों को कतई माफ़ नहीं किया जाएगा। अफवाह फैलाकर कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। और उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।