आनंद द्विवेदी
परिवहन मंत्रालय द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि हाईवेज़ पर बने स्पीड ब्रेकर्स को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाय ताकि, परिवहन सामान्य हो सके और परिचालन में आने वाली दिक्कतें भी ख़त्म हों। इन ब्रेकर्स के कारण वाहनों के परिचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
परिवहन मंत्रालय ने सभी प्रदेशों से बुधवार तक इस विषय में रिपोर्ट भी माँगी है। साथ ही मंत्रालय ने उन सभी ब्रेकर्स की रिपोर्ट भी मांगी है जिन्हें अनुमति के बाद बनाया गया था। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के मुताबिक़ परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में ये बताया गया कि वर्ष 2014 में 4726 लोग सड़क पर दूसरी गाड़ियों से टक्कर होने के कारण मारे गये, जबकि सड़क पर बने ब्रेकर्स के कारण 6672 लोगों की मौत हुई।
परिवहन मंत्रालय ने हाल में ही एक सर्कुलर जारी किया जिसके अनुसार जारी दिशा निर्देशों के बावजूद कई जगह पर वाहनों की गति पर अवरोध उत्पन्न करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर्स बना दिए जाते हैं। इन्ही कारणों से कई बार हाईवेज़ पर गंभीर हादसे भी होते हैं।