AmitDwivedi@Navpravah.com
बिहार विधानसभा चुनाव में हुई बड़ी हार की वजह से भाजपा के शीर्ष नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी अब उन नेताओं की खबर लेने की योजना बना रही है, जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी और पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाज़ी की थी।
भाजपा बिहार चुनाव में हुई गलतियों को सुधारने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ समय से बागी रुख में नज़र आ रहे शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई हो सकती है। स्वयं पर खतरे का अंदाज़ा लगते ही शत्रुघ्न ने नितीश से भी मुलाक़ात कर लिया। कुछ राजनीतिक जानकारों के मुताबिक़ शत्रुघ्न पर तलवार लटक रही है जिसके चलते वो काफी परेशान हैं। इसी वजह से चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही उन्होंने नितीश कुमार से मिलने की योजना भी बना ली।
रविवार को चुनाव रुझानों में बीजेपी के महासचिव मुरलीधर राव ने कहा था कि शत्रुघ्न और आर.के. सिंह जैसे कुछ नेताओं के धोखे की वजह से यह स्थिति हुई है। राव ने यहाँ तक कह दिया था कि ‘इन्हें वक्त के फैसले का सामना करना होगा।’