Bureau@Navpravah.com
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पुस्तक की प्रतियों को जलाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त होता नज़र आ रहा है। विवि. प्रशासन ने मनुस्मृति पुस्तक जलाने वाले 5 छात्रों को नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण माँगा है कि विश्वविद्यालय की अनुमति के बगैर कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया।
जेएनयू में अब कैम्पस प्रशासन सख्त होता दिख रहा है। प्रशासन ने उन सभी छात्रों की नोटिस दिया है, जिन्होंने विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना ही कार्यक्रम आयोजित किया। विवि द्वारा जारी नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अनुमति के बगैर किए गए कार्यक्रम के दौरान हुई घटनाओं की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?
गौरतलब है कि साबरमती ढाबे के पास अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ बागी छात्रों ने मनुस्मृति की कुछ प्रतियां जलाई। नोटिस में यह भी कहा गया है कि छात्र इस सम्बन्ध में अपना जवाब प्रस्तुत करें। यदि छात्र इस मामले में कोई सबूत पेश करना चाहें तो कर सकते हैं।