न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चेयरमैन जगमोहन डालमिया का रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। 75 वर्षीय डालमिया ने बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में अंतिम सांस ली। डालमिया के निधन की वजह से क्रिकेट जगत सदमे में है।
गत 17 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालाँकि तीन दिन पहले चिकित्सकों ने उनकी तबियत में सुधार होने की बात कही थी।
पिछले कई महीनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। डालमिया ने 11 साल बाद इस वर्ष मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने। इससे पहले वो साल 2001 से साल 2004 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं। वे 1997 से तीन साल के लिए आईसीसी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
आईपीएल-6 में हुई कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल समिति की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एन श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था इसी वजह से बीसीसीआई को नए चुनाव करवाने पड़े थे।
डालमिया के निधन पर क्रिकेट से जुड़े लोगों को सदमा लगा है। क्रिकेटर सुरेश रैना ने डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा सदमा है। डालमिया जी ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा रास्ता दिखाया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी डालमिया के निधन को क्रिकेट जगत के लिए एक सदमा बताया है।