AmitDwivedi @Navpravah.com
गुरूवार रात एक 34 वर्षीय महिला ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पार्श्व गायक अभिजीत पर दुर्गा पूजा के दौरान गलत तरीके से छूने और गाली देने का आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज़ कराया। एफआईआर दर्ज़ हो जाने की वजह से झल्लाए अभिजीत ने एक वरिष्ठ पत्रकार को पाकिस्तानी मीडिया वाला कहा और कहा कि पाकिस्तान वाले मुझसे चिढ़ते हैं और इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है।
हमेशा किसी न किसी मामले की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले अभिजीत इस बार एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में चर्चा में हैं। ओशीवारा पुलिस के मुताबिक़ शिकायतकर्ता महिला गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी। भीड़ होने कारण महिला अपनी सीट से उठ गई और खड़े होकर शो देखने लगी।
महिला शिकायतकर्ता के मुताबिक़ उस समय पास में ही खड़े 45 वर्षीय अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया। वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर ले जाने को कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी। महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मनोरंजन से जुडी कई महिला पत्रकारों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। वे हमेशा ही मौके का गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी नौकरी बचाने तो कभी बदनामी के डर से कोई मामले को उछालता नहीं है।
एक वरिष्ठ पत्रकार ने जब अभिजीत को इस मामले में उनकी राय जानने के लिए मैसेज किया तो उन्होंने पत्रकार को पाकिस्तानी आईएसआई मीडिया का नुमाइंदा कहा।