Amit Dwivedi @Navpravah.com
गोमांस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि खाने पीने की चीज़ों पर प्रतिबन्ध लगाना गलत है। उन्होंने कहा मैं शाकाहारी हूँ लेकिन मेरे परिवार के लोग गोमांस खाते हैं। सबकी अपनी पसंद है और इस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होना चाहिए।
जयराम रमेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि आज गोमांस को बैन किया जा रहा है, कल कहेंगे कि दाल मखनी नहीं खा सकते, मटर पनीर नहीं खा सकते। इस तरह की गतिविधि बीजेपी नेताओं की असहिष्णुता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश किस तरफ जा रहा है। किसी पर अपनी मर्ज़ी थोपना गलत है। किसको क्या खाना है क्या नहीं, यही व्यक्ति विशेष की इच्छा पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को (आरएसएस) मूल रूप से एक लोकतंत्र-विरोधी संगठन बताया। रमेश ने कहा कि सब कुछ आरएसएस नहीं तय करेगा।
रमेश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो गोमांस खाना छोड़ना पड़ेगा।