ब्यूरो
क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित 283 उम्मीदवारों ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करके चुनावी बिगुल बजा दिया है। जानकारी के मुताबिक़ अब तक राज्य में 916 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। भाजपा से श्रीसंत की उम्मीदवारी तय होने के बाद से ही केरल का राजनीतिक माहौल एकदम से बदल सा गया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केरल में क्रिकेटर श्रीसंत का भाजपा से चुनाव लड़ना पार्टी के हित में है। हालाँकि कुछ लोगों का मानना है कि पिछले कुछ समय पहले श्रीसंत की छवि पर लगे आरोपों को भी विपक्षी अपना हथियार बना सकते हैं। लेकिन भाजपा का माहौल राज्य में बनता नज़र आ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि मलप्पपुरम में सबसे अधिक 128 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि पथनममित्ता में सबसे कम 23 उम्मीदवार हैं। नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि दो मई है। राज्य में 16 मई को मतदान होना है। इसलिए अब हर पार्टी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने की हर संभव कोशिश में लगा है। अब देखना यह है कि केरल में श्रीसंत की उम्मीदवारी से बीजेपी को कितना लाभ मिलता है।